List

Friday, August 8, 2008

कृत्रिम पैर व कैलिपर्स के लिए 165 ने करवाया पंजीकरण - Dainik Jagran

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_4702012.html
कृत्रिम पैर व कैलिपर्स के लिए 165 ने करवाया पंजीकरण
Aug 07, 12:27 am
नोएडा, सं : सेक्टर-33 स्थित अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नोएडा द्वारा आयोजित किए जा रहे चार दिवसीयनिशुल्क कृत्रिम पैर व कैलिपर्स शिविर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। शिविर के पहले दिन कृत्रिम पैर व कैलिपर्स लगाने के लिए 165 लोगों ने पंजीकरण करवाया। इसका शुभारंभ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन जैन व प्रांतीय अध्यक्ष शिव महिपाल ने किया। निशुल्क शिविर में दैनिक जागरण मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है। शिविर में कई लोग ऐसे थे जो कि इस शिविर का पता दैनिक जागरण के माध्यम से चलने पर इसके बारे में प्रकाशित समाचार की प्रति अपने साथ लाए थे। लोगों ने इस तरह के कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए दैनिक जागरण के प्रयासों को काफी सराहा। कृत्रिम पैर व कैलिपर्स लगाने के लिए लोग कानपुर, भोपाल, मेरठ, मुजफ्फरनगर, फरीदाबाद, साहिबाबाद, पलवल व दादरी तक से आए हुए थे। संस्था के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल व मंत्री दिनेश चांडक ने बताया कि पहले दिन पंजीकृत लोगों के कृत्रिम पैर व कैलिपर्स का साइज लेकर उनकी जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि दो दिन बाद इनके कृत्रिम अंग पैर, बाजू आदि पूरी तरह से तैयार कर फिट कर दिए जाएंगे। अग्रवाल ने बताया कि संस्था इसी तरह के निशुल्क शिविर आयोजित कर अभी तक 42 हजार से उपर लोगों को कृत्रिम अंग व कैलिपर्स मुहैया करवा चुकी है ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सकें।

No comments: